CM Yogi in Varanasi: वाराणसी दौरे पर सीएम योगी, जी-20 सम्मेलन में होंगे शामिल

Varanasi news: जी-20  सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। पुलिस लाइन हेलीपैड से सीएम योगी काफिला बिरदोपुर स्थित कैलाश मठ पहुंचा। यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक कर सर्किट हाउस रवाना हो गए। सीएम योगी आज शाम 7.55 बजे होटल ताज में जी-20 के मेहमानों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित रात्रि भोज (गाला डिनर) में शामिल होंगे। इसके बाद सर्किट हाउस आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार को सीएम योगी 11.20 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रतापगढ़ पहुंचेंगे।

दुनिया देखेगी काशी का विकास मॉडल  
जी 20 देशों के विकास मंत्रियों के समक्ष काशी का विकास मॉडल भी रखा जाएगा। बताया जाएगा कि धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व की नगरी के पुरातन स्वरूप को बरकरार रखते हुए विकास कार्य आगे बढ़ाए जा रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर को आदर्श उदाहरण बताया जाएगा। सिक्स व फोरलेन सड़कों, ओवरब्रिज व फुट ओवरब्रिज के निर्माण से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। जी 20 मेहमानों को यह भी बताया जाएगा कि भविष्य में विकास की गति और तेज कैसी होगी। दुनिया का तीसरा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का रोपवे काशी में बनाया जा रहा है।
जी 20 देशों के सम्मेलन में विकास मॉडल और तकनीक का आदान प्रदान भी किया जाएगा। दुनिया की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले देशों के विकास मंत्रियों का समूह रविवार से तीन दिन विकास पर मंथन करेगा। बता दें कि जी 20 देशों के विकास मंत्रियों का आगमन हो रहा है, इसके लिए काशी पूरी तरह सजकर तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *