Varanasi News: अध्यात्म, धर्म और सांस्कृतिक नगरी काशी की थाती के बारे में पूरी दुनिया के लोगों में जिज्ञासा रहती है। जी-20 समिट में आने वाले दुनिया के आर्थिक रूप से संपन्न देशों के मेहमानों को काशी के बारे में बताने और समझने के लिए योगी सरकार ने ख़ास गाइड तैयार किये हैं, जो मेहमानों के हर सवाल का जवाब देंगे। ख़ास यूनिफॉर्म में दिखने वाले इन टूरिस्ट गाइड को मान्यवर काशी रम प्रयत्न प्रभा संस्थान लखनऊ के एक्सपर्ट्स ने ख़ास प्रशिक्षण दिया है।
योगी सरकार के काशी के कायाकल्प करने के बाद ब्रांड काशी की चर्चा पूरे विश्व में है। जी-20 देशों के मंत्रियों की बैठक में ख़ास मेहमान शामिल होंगे। इन मेहमानों के मन में काशी को लेकर कई तरह सवाल होंगे। इनके सवालों के जवाब के लिए योगी सरकार ने ख़ास गाइड तैयार किए हैं। पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि मान्यवर काशी राम प्रयत्न प्रभा संस्थान लखनऊ के एक्सपर्ट्स ने गाइड को ख़ास प्रशिक्षण दिया है। अलग -अलग गाइड्स को अलग-अलग देशों की भाषा का प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही काशी की संस्कृति, धर्म, अध्यात्म, खान पान, रहन सहन आदि जैसे विषयों पर ख़ास ट्रेनिंग दी गई है, जिससे किसी भी विदेशी डेलीगेट्स के सवाल पर प्रमाणिक जवाब दिया जा सके।
डिप्टी डायरेक्टर पर्यटन ने बताया कि करीब 110 गाइड को ट्रेनिंग दी गई है, जिसमें 15 महिलाएं भी हैं। ये गाइड स्मार्ट दिखें और एकरूपता के लिए ख़ास काली पैंट, एक दिन सफ़ेद और एक दिन ब्लू शर्ट की यूनिफॉर्म पहनेंगे। उन्होंने बताया कि दुनिया का जीवंत और सबसे प्राचीन शहर काशी के लिए जी-20 समिट, पर्यटन उद्योग की दृष्टि से काफी फायदेमंद होगा। भारत और काशी की तस्वीर मन में संजो कर जब डेलीगेट्स दुनिया भर में ले जाएंगे तो शहर की विरासत की चर्चा होगी, जिसका लाभ आने वाले समय में काशी को मिलेगा।