Bhadohi Carpet Expo: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज भदोही में बहुप्रतिक्षित अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला इंडिया कार्पेट एक्सपो का शुभारंभ किया. बता दें कि भारतीय कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (CEPC) ने अनौपचारिक रूप से रविवार को कार्पेट एक्सपो का शुभारंभ किया. लेकिन सीएम योगी ने आज फीता काटकर कार्पेट एक्सपो का शुभारंभ किया।
भदोही में भय और आतंक का माहौल था आज अन्तर्राष्ट्रीय मेला लग रहा
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने सभा को संबोधित किया. कहा कि पहले भदोही में भय और आतंक का माहौल था आज अन्तर्राष्ट्रीय मेला लग रहा है. प्रदेश में हुनर को मंच देने का कार्य हो रहा है. भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी का क्षेत्र वस्त्र उद्योग का हब है, पहले भी उनमें हुनर था, लेकिन मंच नहीं मिल रहा था. उन्होंने कहा कि कारीगरों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के साथ मंच देने की आवश्यकता है. हमारी सरकार बोलती कम और काम ज्यादा करती है.
कौशल और टेक्नोलॉजी के समन्वय पर दिया जोर
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कौशल और टेक्नोलॉजी के समन्वय पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हुनर को सही मंच दे रही है. एक महीने में दो अन्तरराष्ट्रीय फेयर का आयोजन कर उत्तर प्रदेश में ओडीओपी की संभावनाओं को बढ़ाने के साथ ही पीएम मोदी के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रहे हैं.