Lok Sabha Election: जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी अहम बैठक, इसी सप्ताह तय होगा चुनाव का रोडमैप

Lucknow: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरु कर दी है। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार और प्रबंधन का रोडमैप इसी सप्ताह दिल्ली में तीन चरणों में होने वाली पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में तय होगा। इसमें दिसंबर तक पार्टी के क्षेत्रवार चुनाव प्रबंधन, चुनाव प्रचार की रणनीति भी तय की जाएगी।

सुत्रों की मानें तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और महामंत्री संगठन बीएल संतोष की मौजूदगी में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सात जुलाई से दिल्ली में बैठक होनी है। तीन दिन तक चलने वाली बैठक में दूसरे दलों के प्रमुख नेताओं को बीजेपी में शामिल करने, क्षेत्रीय दलों से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन करने, विपक्षी क्षेत्रीय दलों के खिलाफ चुनावी रणनीति पर मंथन होगा। बीजेपी शासित राज्यों और गैर भाजपा शासित राज्यों के लिए पार्टी की अलग-अलग चुनावी रणनीति भी तय होगी। मूल संगठन के साथ चुनाव को लेकर युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के भी कार्यक्रम तय होंगे।

राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं के क्षेत्रवार प्रवास और रैलियों की योजना भी तय होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *