Lok Sabha Elections 2024 updates: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। ऐसे में एक तरफ बीजेपी सभी 80 सीटों पर विस्तारक तैयार कर रही है, जिसकी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है वहीं, दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने मेगा प्लान तैयार किया है। पार्टी इसके लिए आठ लाख लोगों को प्रशिक्षण देगी। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी पहली बार नगर निगम से लेकर नगर पंचायत तक उन 8 लाख लोगों के लिए भी ट्रेनिंग सेशन शुरू करने जा रही है जो जिम्मेदार पदों पर बैठे हैं।
इन दिनों शुरू होगा प्रशिक्षण कार्य
इस प्रयास में सबसे पहले जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रशिक्षण केंद्र लगाए जाएंगे। गाजियाबाद में 5 और 6 अगस्त को कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 7 और 8 अगस्त को 67 जिला पंचायत अध्यक्षों का प्रशिक्षण हरियाणा में होगा।
इसी क्रम में 12 और 13 अगस्त को अयोध्या में अवध क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा। 19 और 20 अगस्त को गोरखपुर में गोरखपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया गया है। 19 और 20 अगस्त को बिठूर में कानपुर क्षेत्र की ट्रेनिंग होगी और 21 अगस्त को वाराणसी में काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।