Enforcement Directorate: पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत के लखनऊ स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान जांच एजेंसी की टीम ने सचिन सांवत को गिरफ्तार कर मुंबई ले गई है। जहां उन्हें मुंबई हाईकोर्ट के सामने उन्हे पेश किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि सचिन सावंत जब मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय में थे तब डायमंड कंपनी की 500 करोड़ रुपये की हेराफेरी में शामिल थे। इसे लेकर ईडी की टीम ने उनके लखनऊ और मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की है। इस दौरान उन्हे गिरफ्तार कर मुंबई ले जाया गया है। बता दें कि सचिन सावंत मुंबई में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर थे। इस समय एडिशनल कमिश्नर कस्टम लखनऊ हैं।