Varanasi: वाराणसी कैंट स्टेशन से 12 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं, आठ जोड़ी ट्रेनों को रूट डायवर्ट किया जाएगा। वाराणसी से लखनऊ जाने वाली शटल एक्सप्रेस सोमवार से शिवपुर स्टेशन से चलेगी। बेगमपुरा एक्सप्रेस सुल्तानपुर से चलेगी जबकि मरुधर एक्सप्रेस का संचालन प्रतापगढ़ स्टेशन से होगा। इन ट्रेनों का अंतिम ठहराव भी इन्हीं स्टेशनों पर होगा। बता दें कि यार्ड रिमॉडलिंग के दूसरे चरण के कार्य के चलते ट्रेनें निरस्त की गईं हैं।
उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि यार्ड रिमॉडलिंग कार्य की वजह से 11 और 12 सितंबर को 19167 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर, लखनऊ के बजाय अयोध्या, गोरखपुर, भटनी, मऊ के रास्ते वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंचेगी। जबकि 12 और 14 सितंबर को 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस भी इसी रूट से गुजरेगी।
11 सितंबर से 16 अक्टूबर तक 15131/15132 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग प्रयागराज, जिवनाथपुर, पीडीडीयूनगर स्टेशन से होते हुए आएगी और जाएगी।
इन ट्रेनों के स्टेशन बदले
11 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाली 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस प्रतापगढ़ स्टेशन से रात 8.30 बजे बदले मार्ग रायबरेली-लखनऊ के रास्ते जाएगी। 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस प्रतापगढ़ स्टेशन से रात 8.30 बजे बदले मार्ग रायबरेली-लखनऊ से होकर जाएगी। 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस प्रतापगढ़ स्टेशन से रात 8.30 बजे रवाना होगी। जोधपुर से चलने वाली 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस दस सितंबर से 14 अक्तूबर तक बदले हुए मार्ग लखनऊ-रायबरेली के रास्ते चलकर प्रतापगढ़ स्टेशन सुबह 4.25 बजे पहुंचेगी।
वहीं 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस बदले मार्ग लखनऊ-रायबरेली के रास्ते चलकर प्रतापगढ़ स्टेशन पर सुबह 4.25 बजे यात्रा समाप्त करेगी। 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस प्रतापगढ़ स्टेशन पर सुबह 4.25 बजे यात्रा समाप्त करेगी।