कंन्नौज जिला जेल से दो कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

UP News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला कारागार से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां से दो कैदी चादरों की रस्सी के सहारे दीवार फांदकर फरार हो गए और जेल की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को पता तक नहीं चला. इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने दोनों कैदियों की तलाश शुरू कर दी है. फरार कैदियों में से एक चोरी के केस में बंद था, जबकि दूसरा पॉक्सो एक्ट जैसे आरोपों में जेल में था.

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि फरार हुए दोनों कैदियों की उम्र करीब 22 है.  इनमें से एक कैदी चोरी और 3/25 आर्म्स एक्ट के मामले में जून महीने से जेल में बंद था, जबकि दूसरा कैदी पॉक्सो एक्ट के तहत दिसंबर महीने में  जेल में बंद था.  प्राप्त जानकरी के मुताबिक, उन्होंने महिला बैरक की ओर बनी करीब 30 फीट ऊंची दीवार पर दोनों ने चादर को आपस में बांधकर रस्सी बनाई और उसी के सहारे जेल की दीवार पार कर फरार हो गए हैं. 

पांच अधिकारी निलंबित

जेल प्रशासन की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कारागार मुख्यालय लखनऊ ने बड़ी कार्रवाई की है. जेलर विनय प्रताप सिंह और डिप्टी जेलर बद्री प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है. वहीं वरिष्ठ जेल अधीक्षक के स्तर से जेल वार्डर शिवेंद्र सिंह यादव, अतुल मिश्रा और नवीन कुमार को भी निलंबित किया गया है.

वॉच टावर पर नहीं थी तैनाती

कानपुर परिक्षेत्र के डीआईजी प्रदीप गुप्ता ने भी जिला कारागार पहुंचकर मामले की जांच की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि जांच में कई गंभीर गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिनमें वॉच टावर पर किसी कर्मी की तैनाती न होना भी शामिल है. दो कैदियों के फरार होने की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है.

फरार कैदियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक ने भी जेल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में जांच बढ़ा दी है. जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. साथ ही फरार कैदियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि फरार कैदियों के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें.

इसे भी पढ़ें:-आदर्श नगर मेट्रो क्वार्टर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और मासूम बच्ची के जले हुए शव बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *