UP News: UP सरकार का बड़ा ऐलान, कहा- राज्य के प्रत्येक जिले में होगा एक निजी विश्वविद्यालय

Private university in up: उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में एक भी सरकारी या निजी विश्‍वविद्यालय नहीं है उन सभी जिलों में अब योगी सरकार विश्वविद्यालय खोलने की तैयारी कर रही है। इस अभियान के तहत हर उन जिलों में जहां कोई विश्वविद्यालय नहीं है वहां एक निजी विश्वविद्यालय खोला जाएगा।

उत्‍तर प्रदेश सरकार प्रदेश में ही युवाओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर दिलाने निरंतर प्रयास करते हुए उसी दिशा में आगे बढ़ रही है। आपको बता दें कि वर्तमान में 20 सरकारी और 30 से अधिक निजी विश्वविद्यालय संचालित हैं। इसी क्रम में अब सरकार का फोकस उन जिलों पर है, जहां एक भी निजी व सरकारी विश्वविद्यालय नहीं है। इसके लिए वह नीति को अंतिम रूप दे रही है। हाल के दिनों में कई निजी विश्वविद्यालयों को लेकर लेटर आफ इंटेंट दिए गए हैं।

दूसरी तरफ शासन ने तीन नए राज्य विश्वविद्यालयों मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ और महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ में शैक्षिक व गैर शैक्षणिक पदों का सृजन कर दिया गया है। इन पदों पर जल्द भर्ती कर नए सत्र से पठनपाठन शुरू करने की तैयारी है।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का कहना है कि हर छूटे हुए जिले में एक निजी विश्वविद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हमारे पास कई निजी विश्वविद्यालयों के प्रस्ताव भी हैं। इससे युवाओं को उनके ही जिले में उच्च शिक्षा के अवसर मिलेंगे। उन्हें दूसरे जिले में उच्च शिक्षा के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *