Varanasi News: एक्शन में प्रदेश सरकार, अवैध प्लाटिंग और कॉलोनियों पर चल रहा बाबा का बुलडोजर

Varanasi: काशी के सुनियोजित विकास के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। काशी में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यातायात को भी दुरुस्त किया जा रहा है। जिससे रोजगार के अवसर भी उत्पन्न हो रहे हैं। ऐसे में वाराणसी विकास प्राधिकरण शहर के विस्तार लेने वाले क्षेत्रों में अवैध, अनियोजित प्लॉटिंग, निर्माण को रोकने के साथ ही ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रही है। साथ ही शहरों मे हो रहे अवैध निर्माण को भी रोकने की कार्रवाई की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सुनियोजित विकास करने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री जब भी काशी आते हैं करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात देकर जाते हैं। वाराणसी विकास प्राधिकरण शहर के नियोजित विकास में अवरोध उत्पन्न करने वालों पर कड़ी करवाई कर रहा है। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया जो लोग प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए गलत तरह से प्लॉटिंग कर रहे हैं, उनको सख्ती के साथ रोका जा रहा है। 2022 अप्रैल से अभी तक 122 हेक्टेयर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है। वहीं शहरी क्षेत्रों में 33 अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है। 19 अवैध विकासकर्ताओं एवं अवैध निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध FIR दर्ज कराई गई है।

सरकार भविष्य की योजनाओं को लेकर वाराणसी का सुनियोजित विकास करने में जुटी है। चंद पैसो की लालच में प्रदेश के सुनियोजित विकास में रोड़ा डालने वालों के खिलाफ अब जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही योगी सरकार का बुलडोजर पूरी सख्ती से काम कर रहा है। पिछली सरकारों ने भविष्य के लिए सुनियोजित विकास पर ध्यान नहीं दिया। जिसका खामियाजा सड़कों पर जाम, खराब यातायात व्यवस्था, सीवर, जलजमाव आदि  के रूप में हर किसी को स्पष्ट दिखाई देने लगा है। यही नहीं पूर्वांचल में शहरों के नियोजित विकास के न होने से यहां उद्योग धंधे भी नहीं पनप सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *