Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए है। पीएम मोदी हवाई सेना के विमान से गोरखपुर से चलकर वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर 05:45 बजे पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की अगवानी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। यहां से पीएम मोदी का काफिला वाजिदपुर में आयोजित जनसभा स्थल के लिए रवाना हुआ। कार्यक्रम स्थल पर दोनों डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद हैं।
12 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण
बता दें कि पीएम मोदी वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। मिशन 2024 को लेकर लोकसभा चुनाव से पहले देश की जनता को साधेंगे। इस दौरान वाराणसी समेत पूर्वांचल को 12,110 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। साथ जनकल्याणकारी योजना के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। इसके लिए वाराणसी सहित आसपास के जिलों से 14 हजार लाभार्थी बुलाए गए हैं। कुछ लाभार्थियों को मंच पर बुलाकर योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जनसभा के बाद प्रधानमंत्री शहर आएंगे और मंडुवाडीह में भाजपा की टिफिन बैठक में हिस्सा लेंगे।