5G: दुनियाभर में तेजी से हो रहा 5G कनेक्टिविटी का विस्तार, जानिए कितने नंबर पर है भारत

5G: दुनियाभर में 5G कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है. हाल ही में Ookla स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस की तरफ से दुनियाभर में 5G नेटवर्क की चल रही वृद्धि को उजागर करने वाला नया डेटा जारी किया गया है. इस रिपोर्ट में भारत में 2जी और 3जी कनेक्टिविटी की अपेक्षा 5 जी ग्रोथ में कई फीसदी की वृद्धि देखी गई. दरअसल, यह रिपोर्ट विशेष तौर पर 2023 के दौरान भारत में 5जी कवरेज में उल्लेखनीय वृद्धि के बारे में बताती है.

5G का हो रहा तेजी से विस्‍तार

बता दें कि Ookla के हाल की एक रिसर्च से पता चला है कि वैश्विक 5G प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार हो रहे हैं. खासतौर पर भारत, मलेशिया और ब्राजील में तेजी से इस नेटवर्क कनेक्टिविटी का विस्तारीकरण तेजी से हो रहा है. यह विस्तार 5जी पहुंच वाले स्थानों की बढ़ती संख्या में रिफ्लेक्ट होता है. हालांकि इस वृद्धि के बावजूद 5G डाउनलोड स्पीड में लगातार वृद्धि होती जा रही है, जो 2023 में 17 फीसदी बढ़कर प्रभावशाली 207.42 एमबीपीएस हो गई है.

5G:लेटेंसी बन रही चुनौती

रिपोर्ट के अनुसार, डाउनलोड गति में बढ़ोतरी हुई है, वहीं, 5G अपलोड परफॉर्मेंस में कम से कम सुधार देखा गया है, बता दें कि साल-दर-साल (YOY) सिर्फ एक प्रतिशत की वृद्धि के साथ, 19.90 एमबीपीएस तक पहुंच गया है. इसके अलावा, लेटेंसी लगातार एक चुनौती बनी हुई है. इसमें वर्ष भर में कोई महत्‍वपूर्ण बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. Ookla के निष्कर्षों के मुताबिक, औसत वैश्विक यूजर्स 44 एमएस की 5G कनेक्शन विलंबता का अनुभव करता है.

5G: भारत में ये लोग देते हैं 5 जी सर्विस

आपको बता दें कि मौजूदा समय में भारत में रिलायंस जियो और एयरटेल के द्वारा ही 5 जी की सुविधा दी रही है. देश में रिलायंस जियो और एयरटेल FUP (फेयर यूजेस पॉलिसी) के अंतर्गत 5 जी कनेक्टिविटी के साथ इंटरनेट ऑफर करते हैं.

इसे भी पढ़े:-Kyriakos Mitsotakis: भारत के दो दिवसीय दौरे पर ग्रीस के पीएम, राष्ट्रपति भवन में गार्डऑफ ऑनर से हुए सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *