Tips To Clean Furniture: लकड़ी के फर्नीचर धूल मिट्टी से हो रहे हैं खराब, तो ऐसे करें साफ

Cleaning Wooden Furniture:  समर सीजन में धूप के साथ-साथ धूल भरी हवाएं भी काफी परेशान कर देती हैं। इनकी वजह से हमें सांस की परेशानी तो होती ही है, घरों में हर तरफ धूल मिट्टी जम जाते है। अन्‍य चीजों को तो आप डिटर्जेंट या पानी से साफ कर सकते  हैं, लेकिन अगर आपके घर पर लकड़ी के महंगे फर्नीचर है तो इन्‍हें साफ रखने के लिए खास केयर की आावश्‍यकता होती है। इसके लिए आप कुछ डीआईवाई सॉल्‍यूशन बना सकते हैं और इनका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप लकड़ी के फर्नीचर को धूल से किस तरह प्रोटेक्‍ट करें और इनकी सफाई कैसे करें।

पहला तरीका
सबसे पहले आप एक स्‍प्रे बोतल लें और इसमें दो कप पानी और एक कप विनेगर मिला लें। ये आपके फर्नीचर को डिसइन्फेक्ट करेंगे और जर्म को दूर करेंगे। अब आप इसमें दो चम्‍मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। यह आपके फर्नीचर पर पॉलिश की तरह काम करेगा। इसके अलावा आप इसमें दो बूंड डिशवॉशर लिक्विड सोप मिलाएं। अब आपका वूडेन क्‍लीनिंग स्‍प्रे तैयार है। आप इसकी मदद से फर्नीचर के सर्फेस को क्‍लीन करें और पॉलिश भी करें।

दूसरा तरीका
आप एक स्‍प्रे बोतल लें और उसमें दो बूंद फैब्रिक सॉफ्टनर डालें। अब इसमें दो कप पानी डालें और 1 कप विनेगर मिलाएं। इसकी मदद से आप घर के सभी खि़ड़की दरवाओं और तमाम फर्नीचर पर मौजूद गंदगी को साफ कर सकेंगे।

तीसरा तरीका
फर्नीचर साफ करने के लिए तीसरा तरीका भी काफी कारगर है। आप एक स्‍प्रे बोतल लें। अब इसमें आप एक कप पानी मिलाएं और 2 से 3 चम्‍मच नारियल तेल मिला लें। आप चाहें तो इसमें एक बूंद चंदन का तेल मिला लें। अब आप पहले फर्नीचर को डस्टिंग कर लें और फिर इस पर ये स्‍प्रे करें और माइक्रो फाइबर क्‍लॉथ से पोछते जाएं।

चौथा तरीका
आप एक बड़े से कटोरी में दो कप पानी लें। अब आप इसमें थोड़ा सा डिशवॉशर मिलाएं और साथ में सफेद सिरका भी डालें। अब आप माइक्रोसॉफ्ट टॉवल को इसमें डुबोएं और गाड़कर इससे पोछा लगाएं। आसानी से सारे डस्‍ट गायब हो जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *