Upcoming Smartphone: मार्च के पहले हफ्ते लॉन्च होंगे ये स्‍मार्टफोन, Samsung, Vivo से लेकर Nothing तक लिस्‍ट में शामिल

Upcoming Smartphone: मार्च के महिने के शुरूआत के साथ ही इनफिनिक्स ने अपने ग्राहकों के लिए 6000mAh बैटरी से लैस फोन Infinix Smart 8 Plus को लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा, इस हफ्ते एक के बाद एक फोन की लॉन्चिंग लिस्टेड है. बता दें कि इसी हफ्ते सैमसंग और उसके बाद नथिंग, लावा, वीवो, रियलमी और शाओमी के फोन लॉन्च होंगे. ऐेसे में चलिए जानते है इस हफ्ते लॉन्च होने वाले फोन की एक लिस्ट के बारें में…

Upcoming Smartphone: Samsung Galaxy F15 5G

Samsung इस हते अपने ग्राहकों के लिए Galaxy F15 5G को लॉन्च कर रहा है. बता दें कि कंपनी इस फोन को 4 मार्च को लॉन्च कर रही है. कंपनी ने इस फोन को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है. वहीं, इसके कीमत को लेकर मिली हिंट के अनुसार फोन 12 हजार रुपये से कम में लाया जा रहा है.

Galaxy F15 5G स्पेक्स

प्रोसेसर– MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट

अपडेट– 4 साल के ओएस और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट

बैटरी-6000mAh

डिस्प्ले– सुपर एमोलेड स्क्रीन

इसे भी पढ़े:-यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद RO-ARO भर्ती परीक्षा भी निरस्‍त, सीएम योगी ने दी जानकारी

Upcoming Smartphone: Lava Blaze Curve 5G 

इसके साथ ही लावा भी अपने ग्राहकों के लिए इस हफ्ते Lava Blaze Curve 5G फोन ला रहा है. कंपनी ने अपने इस फोन को अमेजन पर टीज किया है.

Lava Blaze Curve 5G के स्पेक्स

चिपसेट– MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट

रैम और स्टोरेज– LPDDR5 8GB रैम+8GB रैम, UFS 3.1 256GB स्टोरेज

डिस्प्ले– most Curve-O-lutionary 120Hz कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले

Upcoming Smartphone: Nothing Phone (2a) 

नथिंग अपने ग्राहकों के लिए इस हफ्ते कंपनी का तीसरा नया फोन लॉन्च करने जा रहा है. ग्राहकों के लिए Nothing Phone (2a) 5 मार्च को शाम पांच बजे लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि इस फोन को फ्लिपकार्ट पर टीज किया गया है.

Nothing Phone (2a) के स्पेक्स

प्रोसेसर– Mediatek Dimensity 7200 Pro चिपसेट

रैम– 12GB + 8GB रैम सपोर्ट

Upcoming Smartphone: Realme 12 5G Series 

वहीं, रियलमी की 12 5G Series भी लॉन्च हो रही है. कंपनी ने इस सीरीज में दो नए फोन Realme 12 5G और Realme 12+ 5G  6 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्‍च करने वाला है. इस सीरीज को फ्लिपकार्ट पर टीज किया गया है;

Realme 12 5G Series स्पेक्स

कैमरा– रियलमी Realme 12+ 5G फोन Sony LYT-600 OIS से लैस है।

डिजाइन– Realme के अपकमिंग फोन लग्जरी वॉच डिजाइन के पेया किए जाएंगे.  

प्रोसेसर– MediaTek Dimensity 7050 5G

इसे भी पढ़े:-धरती का सबसे सुनसान जगह, जहां दफनाई जाती है बड़ी-बड़ी मशीने, इंसान के पहुंच से बाहर

Upcoming Smartphone: Xiaomi 14

ग्लोबल लॉन्च के बाद Xiaomi 14 को भारत में लॉन्च किया जा रहा है. यह लॉन्चिंग 7 मार्च की शाम बजे की जाएगी. वहीं, इस फोन फ्लिपकार्ट पर टीज किया गया है.

Xiaomi 14 के स्पेक्स

चिपसेट– Snapdragon 8 Gen 3

ओएस– Xiaomi Hyper OS

डिस्प्ले– 120hz LTPO Amoled, 1.5K रेजोल्यूशन

चार्जिंग– 90W hyper charge, 50W वायरलेस टर्बो चार्ज

Upcoming Smartphone: Vivo V30 Series 

इसके अलावा, वीवो भी अपने यूजर्स के लिए इस हफ्ते Vivo V30 Series लॉन्च कर रही है. वीवो के भी इस सीरीज में दो नए फोन Vivo V30 और Vivo V30 Pro 7 मार्च को दोपहर 12 लॉन्च किए जाएंगे.

Vivo V30 Series स्पेक्स

कैमरा– पहली बार नए फोन वी सीरीज में ZEISS इमेजिंग सिस्टम के साथ लाए जा रहे हैं.

कलर– फोन Classic Black, Andaman Blue और Peacock Green शेड्स में आएंगे.

इसे भी पढ़े:-Loksabha Election 2024: भाजपा ने जारी की 195 प्रत्‍याशियों की पहली लिस्‍ट, वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *