Ayodhya: 495 साल बाद रामलला दरबार में खेलेंगे होली, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन  

Ayodhya: भगवान राम की नगरी अयोध्‍या में इस बार राममंदिर की होली सभी के लिए आकर्षण का केंद्र होगी. दरअसल, 495 साल बाद रामलला की होली भव्य महल में होने जा रही है. इसलिए रामलला के दरबार में धूमधाम से होली मनाने की तैयारी है. वहीं, राम मंदिर के ट्रस्ट ने इसकी योजना भी बनानी शुरू कर दी है. भगवान राम के होली का स्वरूप क्या होना चाहिए, इन सब बातों पर पुजारियों से चर्चा की जा रही है.

बता दें कि करीब पांच सौ सालों बाद भव्य महल में रामलला की यह पहली होली होगी. दरअसल, सन्‍ 1528 में मुगल सम्राट बाबर के सेनापति मीर बाकी के हमले के बाद रामलला के लिए कोई भी उत्सव परंपरा निर्वहन तक ही सीमित रह गई थी. लेकिन अब 495 साल बाद रामलला जब टेंट से अस्थायी और भव्य महल में विराजे हैं तो उत्सव भी भव्य कराने का आयोजन हो रहा है.

Ayodhya: 56 प्रकार के व्यंजनों का लगेगा भोग

श्रीरामजन्मभूमि के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि इस बार भक्तों को रामलला के साथ होली खेलने का मौका मिले, इसके लिए तैयारियां की जा रही है. रामलला को नए वस्त्र धारणकराकर विभिन्न प्रकार के पकवानों का भोग लगाया जाएगा. 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा. फिर अबीर-गुलाल अर्पित कर होली का उत्सव मनाएंगे. बता दें कि इस बार राममंदिर के गर्भगृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. साथ ही होली के गीतों व पदों का गायन होगा.

इसे भी पढ़े:- Aaj Ka Rashifal: आज वृषभ, कर्क और वृश्चिक राशि वालों को रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *