Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नैनीताल हाईवे के बिलवा पुल के पास गुरुवार तड़के पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी डकैत शैतान उर्फ इफ्तेखार मारा गया. मुठभेड़ के दौरान SOG के हेड कॉन्स्टेबल राहुल को भी गोली लगी है. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग
गोपनीय सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह 5:30 एसओजी टीम और तीन थानों की पुलिस ने उसे घेर लिया था. डकैत ने टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि डकैत ने करीब 17 राउंड फायर किए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें उसे गोली लगी और वह मौके पर गिर पड़ा. पुलिस ने घायल डकैत को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा.
सात जिलों में 19 केस दर्ज
मारा गया बदमाश बिथरी चैनपुर की डकैती में वॉन्टेड था. उस पर सात जिलों में 19 मुकदमे चल रहे थे. बताया जा रहा है कि इफ्तेखार साल 2012 में बाराबंकी पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ था. इसके बाद वह करीब 8 साल बाद फिर से पकड़ा गया. पहले भी उस पर 50 हजार का इनाम घोषित हुआ था. इसके अलावा साल 2006 में थाना फरीदपुर के मंदिर के पुजारी की हत्या और डकैती में भी वह नामजद हुआ था. वह नाम और पता बदलकर रहने में कुख्यात था. उसका एक और नाम सोल्जर था. इसी वजह से वह इतने लंबे समय तक पुलिस के हाथों से बचा रह सका.
इक, पिस्टल और 17 कारतूस बरामद
मौके से 32 बोरी की पिस्टल, दो मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस, 28 हजार रुपये, मोबाइल और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है. यह एनकाउंटर नैनीताल रोड पर बिलवा पुल के पास हुआ.
इसे भी पढ़ें:-Skin Care: करवा चौथ पर आप भी चाहती है चेहरे पर चांद सा नूर तो अपनाएं ये घरेलू फेस पैक