बरेली में भीषण सड़क हादसा, फ्लाईओवर से नीचे गिर बस, एक यात्री की मौत, 20 से अधिक घायल  

UP Bareilly Bus Accident: उत्‍तर प्रदेश के बरे‍ली जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर है. यहां अल सुबह करीब 3 बजे दिल्‍ली-लखनऊ हाईवे पर एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई वहीं 20 से अधिक यात्री घायल बताएं जा रहे हैं.   

मिली जानकारी के अनुसार, बस बलिया से दिल्ली की ओर जा रही थी. बस फ्लाईओवर से करीब 18 फीट नीचे गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया. घटनास्‍थल पर मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने सभी यात्रियों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाला. एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें भी घटना स्‍थल पर पहुंची.  

DM और SSP घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे

जानकारी के मुताबिक, हादसा फतेहगंज थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले बल्लिया फ्लाईओवर के ऊपर हुआ. बस बेकाबू हो गई और डिवाइडर तोड़कर नीचे जा गिरी. क्रेन से बस को सीधा करके रास्ता खुलवाया गया. हादसे में मरने वाले की पहचान प्रेम किशन निवासी मेरठ के रूप में की गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान हादसास्थल का जायजा लेने पहुंचे.

उन्होंने जिला अस्पताल और निजी अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. घायलों से मिलने के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि कि‍ या‍त्रियों की हालत खतरे से बाहर है. एक या‍त्री की मौत हुई है. सभी घायलों को हरसंभव मदद और चिकित्सा सुविधा दी जाएगी. यह हादसा कैसे हुआ, इसकी भी गहनता से जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Elections : कल पांचवें चरण में 49 सीटों पर होगा मतदान, जानिए किस राज्‍य में कितने सीटों पर होगी वोटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *