Lok Sabha Election: यूपी में संपन्‍न हुआ मतदान, शाम 5 बजे तक 55.13% वोटिंग

Lok Sabha Election 3rd Phase Poll: देश में आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हुई. सुबह सात बजे मतदान शुरु हुआ और शाम 6 बजे तक चला. लोगों ने इस वोटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. देश के 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के 93 सीटों पर वोटिंग हुई. बात करें उत्‍तर प्रदेश की तो तीसरे फेज में लोकसभा चुनाव के लिए उत्‍तर प्रदेश की 10 सीटों पर वोटिंग संपन्‍न हुई. बता दें कि इन दस सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला प्रत्‍याशी शामिल हैं. तीसरे चरण की सभी दस सीटों पर 55.13% वोटिंग हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं शाम 5 बजे तक कहां कितने प्रतिशत वोटिंग हुई.  

हाथरस में 5 बजे तक मतदान प्रतिशत –53.54
विधानसभावार मतदान प्रतिशत –
इगलास 51.91
छर्रा 56.01
सादाबाद 51.11
सिकंद्राराऊ 54.30
हाथरस 54.32

बदायूं में तीन बजे तक 52.77 प्रतिशत वोट पड़े 
विधानसभावार मतदान प्रतिशत 
बदायूं- 53.82
बिल्सी- 52.49
बिसौली- 53.01
गुन्नौर- 52.52
सहसवान- 52.05

संभल में शाम पांच बजे तक 61.1 प्रतिशत वोटिंग
कुंदरकी               65.91
बिलारी                 63.03
चंदौसी                 53.41
असमोली              63.07
संभल                   60.27

आंवला सीट पर पांच बजे तक 54.73 प्रतिशत मतदान 
विधानसभावार मतदान प्रतिशत 
आंवला- 55.15
बिथरी चैनपुर- 56.45
दातागंज- 52.55
फरीदपुर- 55.82
शेखूपुर- 54.00

बरेली में पांच बजे तक 54.35 प्रतिशत मतदान 
विधानसभा, मतदान प्रतिशत 
बरेली- 47.17
बरेली कैंट- 46.62
भोजीपुरा- 61.10
मीरगंज- 59.36
नवाबगंज- 59.89

ये भी पढ़ें :- सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, कुलगाम मुठभेड़ में लश्‍कर का टॉप कमाडंर बासित अहमद डार ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *