Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज वोटिंग लगभग हो चुकी है, वहीं, अभी तीन चरणों के चुनाव होने बाकी है. ऐसे में इन चरणों में होने वाले सीटों पर चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जोरो पर है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं.
पीएम मोदी का यह रोड शो 5 किलो मीटर का होगा. बता दें कि 14 मई को पीएम मोदी वाराणसी संसदीय सीट के लिए तीसरी बार नामांकन पत्र भी दाखिल करेंगे. ऐसे में यह तीसरा बार है जब पीएम नरेंद्र मोदी नामांकन से पहले रोड शो कर रहे है. इससे पहले उन्होंने 2014 और 2019 में रोड शो किया था. हर बार पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया.
मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
पीएम मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके अपना रोड शो शुरू किया है, जो काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर- 4 पर समाप्त होगा. उनका ये रोड शो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के गेट चौराहे से शुरू हुआ. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएचयू के संस्थापक ‘महामना’ पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
Lok Sabha Elections: मंगलवार को दाखिल करेंगे अपना नामांकन
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री रात में वाराणसी में ही रूकेंगे. इसके अलगे दिन मंगलवार को पीएम सुबह 10:15 बजे काल भैरव के दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद वह NDA नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद मंगलवार सुबह 11:40 बजे वो अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
इसे भी पढ़े:- तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में PM मोदी हुए सम्मानित, गुरुद्वारा प्रबंधक ने भेंट किया सिरोपा