Lucknow: पार्क में सुतली बम बनाते समय हुआ धमाका, एक युवक का पैर फटा   

Lucknow: राजधानी लखनऊ के इन्दिरानगर इलाके में गुरुवार दोपहर एक पार्क में बैठ कर सुतली बम बनाते समय विस्फोट हो गया. जानकारी के अनुसार, दो दोस्‍त सुतली बम बना रहे थे, तभी धमाका हुआ. इस विस्‍फोट में एक युवक का पैर फट गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से उसका साथी भाग निकला.  

जानें पूरा मामला

इंदिरानगर के तकरोही इलाके में पूड़ी विक्रेता दिव्यांश रहते है. गुरुवार दोपहर वो अपने एक साथी के साथ बाइक से सेक्टर 9 स्थित वैशाली पार्क पार्क पहुंचा. बताया जाता है कि दोनों दोस्त पार्क में कुर्सी पर बैठकर सुतली बम बनाने लगे. इसी दौरान सुतली बम में धमाका हो गया.

धमाके में दिव्यांश के बायें पैर का तलवा फट गया. विस्‍फोट की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दहशत के चलते घरों से निकल आये. लोग जब पार्क के अंदर पहुंचे तो दिव्यांश लथपथ हालत में देखा. मौके से उसका दोस्‍त भाग निकला.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दिव्यांश को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस उसके साथी के बारे में पता लगा रही है. एसीपी गाज़ीपुर विकास जायसवाल के मुताबिक, दोनों युवक पार्क में पटाखे वाला लहसुन बम बन रहे थे तभी हादसा हो गया. बाकी मामले की जांच जारी है.  

ये भी पढ़ें :- Lok Sabha: नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, इस दिन हो सकता है नई सरकार का शपथ ग्रहण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *