Navratri 2024: अयोध्या जिले में नवरात्रि के मद्देनजर 3 अक्टूबर से मांस, मुर्गा, मछली आदि की दुकानें बंद रहेगी. जिले में यह प्रतिबंध 11 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा. इस बात की जानकारी सहायक आयुक्त खाद्य-दो मानिकचंद्र सिंह ने दी. उन्होंने कहा है कि यदि रोक के बावजूद मांस का बिक्री व भंडारण किया जा रहा है तो विभाग के टेलीफोन नंबर 05278-366607 पर सूचना दें, जिससे खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जा सके.
बदला मंदिर में दर्शन का समय
आपको बता दें कि आश्विन शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा तिथि यानी तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है. ऐसे में राम मंदिर में दर्शन की समय सारिणी में बदलाव किया गया है. साथ ही मंदिर की दिनचर्या में भी बदलाव किया गया है. राम मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों के दर्शन की अवधि आधे घंटे कम कर दी है. ऐसे में अब राम भक्तों को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ही दर्शन हो सकेगा.
इसके अलावा, रामलला की मंगला व श्रृंगार आरती का समय भी परिवर्तित किया गया है. ऐसे में अब सुबह चार बजे से होने वाली मंगला आरती अब सुबह साढ़े चार बजे से और श्रृंगार आरती सुबह छह बजे के बजाय 6:30 बजे प्रारंभ होगी.
ये है नया समय
राम मंदिर के व्यवस्थापक व ट्रस्ट के आमंत्रित सदस्य गोपाल राव ने राम मंदिर की प्रस्तावित दिनचर्या की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 4:30 से 4:40 बजे तक मंगला आरती, 4:40 से 6:30 बजे पट बंद, अभिषेक व श्रृंगार आदि, 6:30 बजे श्रृंगार आरती, 7:00 बजे से डी-1 (चेक प्वाइंट) से प्रवेश आरंभ, 7:00 बजे से 9:00 बजे तक दर्शन, 9:00 से 9:05 बजे तक पट बंद, बालभोग, सुबह 9:05 से 11:45 बजे तक दर्शन, 11:45 से 12:00 बजे तक पट बंद, राजभोग लगेगा.
वहीं, अपराह्न 12:00 बजे भोग आरती, 12:15 बजे डी-1 से प्रवेश बंद, 12:30 बजे तक दर्शन, 12:30 से 1:30 बजे तक पट बंद, शयन, 1:30 बजे से डी-1 से प्रवेश प्रारंभ, 1:30 बजे देव उत्थान, भोग, आरती, 1:35 से सायं 4:00 बजे तक दर्शन, 4:00 से 4:05 बजे तक पट बंद, नैवेद्य अर्पित होगा.
इसके बाद, शाम 4:05 से 6:45 बजे तक दर्शन, 6:45 से 7:00 बजे तक पट बंद, भोग, रात्रि 7:00 बजे संध्या आरती, 7:00 बजे से 8:30 बजे तक दर्शन, 9:00 बजे डी-वन से प्रवेश बंद होगा. फिर 9:15 से 9:30 बजे तक पट बंद, भोग, 9:30 से 9:45 बजे तक शयन आरती, रात्रि 9:45 बजे से सुबह 4:30 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे और भगवान का शयन होगा.
इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों के नौकरी में तरक्की और धन लाभ के हैं संकेत, पढ़ें दैनिक राशिफल