Noida PF Office: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन की ओर से जल्द ही नया कार्यालय खोला जाने वाला है, इसके लिए भविष्य निधि संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इमारत में जगह भी चिह्नित की गई है. बता दें कि इसका पूरा किराया संगठन वहन करेगा.
हालांकि अभी संगठन ने यह प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है. ऐसे में यदि मुख्यालय से मंजूरी मिल जाती है तो तुरंत ग्रेटर नोएडा में पीएफ कार्यालय संचालित हो सकेगा.
मुख्यालय से तैनात हो सकते हैं कर्मचारी
सूत्रों के मुताबिक, पीएफ के नए कार्यालय में कर्मचारियों की तैनाती मुख्यालय से ही होगी, जिसके लिए पहले से ही तैयारी की जा चुकी है. ग्रेटर नोएडा में पीएफ कार्यालय खुलने से लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी और कार्य के लिए लंबी दौडभाग से बच सकेंगे.
नोएडा कार्यालय पर अतिरिक्त कार्य का बोझ
इसके अलावा, सेक्टर-24 स्थित पीएफ कार्यालय पर अतिरिक्त कार्य का बोझ है. ऐसे में लोगों की दर्ज हुई शिकायतों को दूर करने में कभी-कभी समय लगता है, लेकिन इस कार्यालय के खुलने के बाद से ही यह शिकायतें भी निश्चित दूर हो सकेंगी.
इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: आज का दिन इन राशि वालों के लिए रहेगा खास, मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें दौनिक राशिफल