राष्ट्रपति मुर्मू का वृंदावन में भव्य स्वागत, महाराजा एक्सप्रेस का किया सफर

President Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानी गुरुवार की सुबह करीब सवा 10 बजे स्पेशल ट्रेन से धार्मिक यात्रा पर वृंदावन पहुंचीं. वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन पर उनका शाहनाई की धुन के साथ भव्य स्वागत किया गया. राष्ट्रपति वृंदावन में साधु-संतों के साथ मुलाकात करेंगी और श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर के दर्शन भी करेंगी. कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, मेयर विनोद अग्रवाल, एडीजी आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ, कमिश्नर शैलेंद्र सिंह राष्ट्रपति के स्वागत के लिए स्टेशन पर मौजूद रहे.

राष्ट्रपति के यात्रा का विवरण

उधर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मथुरा और वृंदावन आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों में गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है. बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मू की यात्रा भक्तिमय माहौल में संपन्न होगी. वे वृंदावन में दोपहर 12:40 बजे सुदामा कुटि का दर्शन करेंगी, उसके बाद 3:40 बजे कुब्जा कृष्ण मंदिर में पूजन-अर्चना करेंगी. शाम 4:20 बजे मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना में शामिल होंगी. दर्शन के बाद वे शाम को ही दिल्ली लौट जाएंगी.

राष्ट्रपति सुदामा कुटी में मां के नाम रोपेंगी कल्प वृक्ष का पौधा

वृंदावन धाम में आने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कान्हा की भक्ति में लीन रहेंगी. श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर देहरी पूजन और चांदी के दीपक में गिर गाय के घी से दीपदान करेंगी. इसके बाद वह निधिवन के बाद सुदामा कुटी में भजनकुटी का लोकार्पण करेंगी. फिर वह यहां अपनी मां के नाम कल्प वृक्ष के पौधे को रोंपेगी.

श्री कृष्ण जन्म स्थान और श्री कृष्ण कुब्जा मंदिर के दर्शन करेंगी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू गुरुवार को मथुरा श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर दर्शन करने के लिए शाम 4:00 बजे पहुंचेंगी. 15 मिनट मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने के बाद राष्ट्रपति का काफिला श्री कृष्ण जन्म स्थान से शहर के डींग गेट से होते हुए होली गेट पहुंचेगा. गोल्फ गार्ड से राष्ट्रपति द्वापर कालीन प्राचीन मंदिर श्री कृष्ण कुब्जा मंदिर के दर्शन करने के लिए जाएंगी.

इस महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन की खाशियत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जिस विशेष ट्रेन से मथुरा जा रही हैं उस ट्रेन का नाम महाराजा एक्सप्रेस है और ये बेहद ही खास ट्रेन है. इस पूरी ट्रेन में 16 कोच हैं जिन्हें 2 इंजन चलाते हैं. इस ट्रेन में आज के समय की सभी आधुनिक सुविधाएं हैं. 

पूरे स्टाफ के लिए सबकुछ अलग-अलग

इस महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में राष्ट्रपति और उनके परिवार के अलावा उनके ऑफिस के लोगों के लिए भी अलग-अलग कोच होते हैं. इस ट्रेन में 2 रेलवे कोच, 2 पावर कार, 2 सूट, 1 प्रेजिडेंट सूट, 2 लाउंज, 1 किचन, 2 रेस्टोरेंट, 3 जूनियर सूट और 1 स्टाफ कोच होता है.

राष्ट्रपति के कोच का ये है नाम

इस खास ट्रेन के कोचों का नाम भी अलग-अलग रखा गया है. राष्ट्रपति का परिवार जिस सूट में यात्रा करता है, उसका नाम हीरा है. जबकि, जिसमें खुद राष्ट्रपति सफर करते हैं उसे ‘नवरत्न’ नाम दिया गया है. वहीं, राष्ट्रपति की मेडिकल टीम जिस सूट में रहती है उसका नाम नीलम है.

रेस्टोरेंट से लेकर सबकुछ इस ट्रेन में

इस ट्रेन में एक बड़ा एरिया रेस्टोरेंट हैं जिसका नाम रंग महल रखा गया है. इस ट्रेन में हर सुख सुविधा मौजूद है. ये ट्रेन चलती-फिरती किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है. हर केबिन में फोन, एलसीडी टीवी, डीवीडी प्लेयर, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर के साथ हर केबिन में बाथरूम की भी सुविधा है. यही नहीं, इस ट्रेन में आपको हर तरह की सुख-सुविधाएं मिलती हैं. यहां पर खाना चांदी के बर्तनों में परसो जाता है. 

इसे भी पढ़ें:-यूपी में मौसम का बदला मिजाज, कहीं बादल तो कहीं धूप, जानें अपने शहर का अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *