Renamed Railway Stations: उत्तर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनों के बदले नाम, देखें नये नामों की लिस्ट

Renamed Railway Stations In UP: यूपी सरकार ने अपने अब तक कई स्थानों के नाम बदले है. ऐसे में ही अब अमेठी जिले में लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले 8 रेलवे स्टेशन के नाम बदले गए है. हालांकि, यह फैसला यूपी सरकार ने नहीं बल्कि रेल मंत्रालय की ओर से लिया गया है. यह परिवर्तन केंद्रीय रेल मंत्रालय ने मंगलवार को अधिसूचित किया. 

उत्तर रेलवे की द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कासिमपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन को अब जायस सिटी रेलवे स्टेशन, जायस को गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली को मां कालिकन धाम, निहालगढ़ रेलवे स्टेशन को महाराजा बिजली पासी रेलवे स्टेशन, अकबरगंज को मां अहोरवा भवानी धाम, वारिसगंज को अमर शहीद भाले सुल्तान, फुरसतगंज को तपेश्वरनाथ धाम और बानी को स्वामी परमहंस के नाम से जाना जाएगा.

पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने की थी पहल

आपको बता दें कि पूर्व अमेठी लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी ने फरवरी महीने में ही गृह मंत्रालय को नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे मार्च में मंजूरी मिल गई थी. हालांकि, देश में  लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के कारण इस प्रक्रिया में देरी हुई, लेकिन अंततः मंगलवार को नाम बदलने का आदेश जारी कर दिया गया. 

किन स्टेशनों के बदले नाम:
पुराना नामनया नाम
कासीमपुर हॉल्टजायस सिटी
जायसगुरु गोरखनाथ धाम
बानीस्वामी परमहंस
मिसरौलीमाँ कालिकन धाम
निहालगढ़महाराजा बिजली पासी
अकबरगंजमाँ अहरवा भवानी धाम
वारिसगंजअमर शहीद भाले सुल्तान
फुरसतगंजतपेश्वरनाथ धाम

इसे भी पढें:- Paralympics 2024: आज रात होगी पैरालंपिक्स ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव ब्रॉडकास्टिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *