होली से पहले यूपी के संभल में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, CCTV से नहीं बच पाएंगा कोई भी शख्‍स  

Sambhal Holi: यूपी के संभल में होली के त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई है. वहीं, इसे मामले में संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को मेलों का जुलूस निकाला जाएगा. कुल मेलों की संख्या 16 है. हमने हर मोहल्ले और गांव में शांति समिति की बैठकें कीं और जिला स्तर पर दो समिति की बैठकें की हैं. ऐसे में हर जगह पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए हमने 27 त्वरित प्रतिक्रिया दल बनाए हैं.’

डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि ‘हमने कुल छह जोन और 29 सेक्टर बनाए हैं और हर एक में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए हैं. हर थाने के एसएचओ और सभी मजिस्ट्रेट को हॉटस्पॉट पर गश्त करने के लिए कहा गया है. तीन स्तरीय सुरक्षा के लिए पहले की तरह पीएसी बटालियन तैनात की गई हैं.’

250 सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

इतना ही नहीं, 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और नगर पालिका की मदद से हर त्यौहार के दौरान 100-150 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं. एक बार ड्रोन से निगरानी की गई है और एक बार फिर की जाएगी. डीआईजी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया है.’

इसे भी पढें:-  Holi 2025: अपनी राशिनुसार चुनें होली के रंग, मिलेगी सफलता और आएगी सुख-समृद्धि   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *