UP : आगरा में केरल से पर्यटन विभाग के पास आए एक ई-मेल में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस दौरान ताजमहल की सुरक्षा हाई अलर्ट कर दिया गया। सीआईएसएफ, ताजगंज, पर्यटन, ताज सुरक्षा और सर्किल के फोर्स ने बम निरोधक दस्ते, स्निफर डॉग्स के साथ तीन घंटे तक ताजमहल का चप्पा-चप्पा छान मारा। जानकारी के मुताबिक कड़ी सुरक्षा के दौरान प्रवेश द्वारों पर पर्यटकों को पैन तक नहीं ले जाने दिया गया। तीन घंटे के तलाशी अभियान के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली।
जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
केरल से सुबह 7 बजे सव्वाकू शंकर की ई-मेल आईडी से यूपी टूरिज्म, दिल्ली पुलिस की ई-मेल आईडी पर मेल भेजा गया। इस दौरान ताजमहल को दोपहर 3:30 बजे तक आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई थी। साइबर इसकी जांच में लगे हुए हैं। इस मेल की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।
तलाशी अभियान में सीआईएसएफ कमांडेंट भी रहे साथ
जानकारी के अनुसार, धमकी मिलने के बाद मुख्य गुंबद, चमेली फर्श, मस्जिद परिसर से लेकर बगीचों और दालानों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। बताया जा रहा हे कि दोपहर तीन बजे तक तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा एजेंसियों को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, इस तलाशी अभियान के दौरान एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद, सीआईएसएफ कमांडेंट वैभव कुमार दुबे भी तलाशी अभियान में पूरे समय साथ रहे।
ताजमहल की तलाशी अभियान जारी
ताजमहल में सघन तलाशी करते हुए देसी विदेशी सभी पर्यटकों के बीच किसी भी तरह का पैनिक नहीं फैले, इस मामले के जांच के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी सतर्कता बरती। वहीं कई पर्यटकों ने जब इस तरह की सघन चेकिंग के बारे में पूछताछ की तो उन्हें बताया गया कि ताजमहल की सुरक्षा के दृष्टिगत इस तरह की ड्रिल की जाती हैं।
साइबर से कराई जा रही है जांच
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल पर धमकी का हॉक्स ई-मेल भेजा गया था। इस दौरान सेल साइबर के तरफ से जानकारी दी गई है कि यह ई-मेल केरल से भेजा गया था। हम आपको बता दें कि इस तरह के मेल देशभर में कई जगह एक साथ भेजे गए थे।
इसे भी पढ़ें :- NDA Meeting: NDA की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सराहना, पीएम मोदी और सशस्त्र बलों की भी हुई प्रशंसा