यूपी कैबिनेट ने नई स्थानांतरण नीति सहित लिए 11 महत्वपूर्ण फैसले, अडानी पावर लिमिटेड से होगी बिजली की खरीद

Up Cabinet Decisions : यूपी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में हुई पत्रकार वार्ता में मंत्री सुरेश खन्ना ने महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जानकारी दी।  कैबिनेट के इस बैठक में प्रदेश में पार्किंग का स्थान तय करने पर चर्चा हुई। कैबिनेट ने फैसला लिया कि उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगमों में एक समान पार्किंग नियम लागू किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश में कर्मचारियों के तबादलों की नई नियमों की घोषणा की गई। 

नई तबादला नीति पर लगी मुहर 

इसी बैठक के दौरान तबादले की नई नीति पर मुहर भी लगाई गई। अब प्रदेश के सभी कर्मचारियों के तबादले 15 मई से 15 जून के बीच होगी। बताया गया है कि उससे पहले संबंधित विभाग में इसकी पूरी प्रक्रिया कर ली जाएगी। 

प्रदेश सरकार कराएगी दुधवा महोत्सव

 योगी सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व में दुधवा महोत्सव कराने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार यह दुधवा महोत्सव नवंबर में होगा। यह प्रदेश का पहला आवासीय सांस्कृतिक एवं वन्यजीव महोत्सव है। बल्कि यह पर्यटकों को जंगल की गोद में प्रकृति से जुड़ने और थारू संस्कृति को करीब से जानने का मौका भी देगा। इसके साथ ही देश की जानी मानी हस्तियों द्वारा परफॉर्मेंस भी दी जाएगी।

अडानी से बिजली खरीदेगा यूपी

यूपी में बिजली की खरीद अडानी पॉवर लिमिटेड से होगी। लगभग 5 रूपए 38 पैसे प्रति यूनिट की दर से यह बिजली खरीदी जाएगी। एक अनुमान के पर जाहिर है कि इससे 2958 करोड़ की बजत होगी। 

कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

1- राज्य कर्मचारियों की तबादला नीति को मंजूरी, 15 मई से 15 जून के बीच होंगे तबादले
2- शहरों में नई पार्किंग नीति को मंजूरी, पीपीपी मॉडल पर बनेगी पार्किंग
3- पहले चरण में 17 नगर निगमों में पार्किंग नीति की होगी शुरूआत
4- पार्किंग के लिए पांच साल के लिए दिया जाएगा लाइसेंस
5- पार्किंग का किराया नगर निगम तय करेंगे
6- राज्य कर विभाग का दर्जा, व्यवसायिक से बदलकर सेवारत विभाग किया गया
7- उत्तरप्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क( स्थापना व विनियमन) नीति 2025 प्रस्ताव को मंजूरी

इसे भी पढ़ें :- अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! इन पदों पर भर्ती के लिए मिली आयु में 2 साल की छूट, आयोग ने दी मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *