UP News: उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के भीतर भारतीय पुलिस सेवा के चार और अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. इस बार तबादला एक्सप्रेस राजधानी लखनऊ से गाजियाबाद तक दौड़ी है. इस बार 4 अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. इससे पहले मंगलवार को 5 अफसरों का ट्रांसफर हुआ था.
4 अफसरों का ट्रांसफर
अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष जांच, उप्र, लखनऊ IPS विजय सिंह मीना, बैच 1996 अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी सीतापुर की जिम्मेदारी संभालेंगे.
वहीं IPS आकाश कुलहरि, बैच 2006 अब तक पुलिस महानिरीक्षक, लोक शिकायत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उप्र, लखनऊ में सेवाएं दे रहे थे. अब वह पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी होंगे.
PS केशव कुमार चौधरी, बैच 2009 अब तक पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी थे, अब वह अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में तैनात होंगे.
IPS कल्पना सक्सेना, आईपीएस-एसपीएस-2010 अभी तक अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद थीं. अब वह पुलिस उपमहानिरीक्षक, मेरठ सेक्टर, मेरठ होंगी.
मंगलवार को 5 अफसरों का ट्रांसफर-
मंगलवार को किए गए फेरबदल के तहत आईपीएस एम.के. बशाल को पुलिस महानिदेशक/महासमादेशक, होमगार्ड, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है. वे अभी तक यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे.
जय नारायण सिंह को यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. वे अभी तक सीतापुर में अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी के पद पर कार्यरत थे.
प्रशांत कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वे अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन के पद पर कार्यरत थे.
उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना के पद पर तैनात किया गया है. वे अभी तक पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी के पद पर कार्यरत थे.
सत्येंद्र कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी, अनुभाग आगरा के पद पर नियुक्त किया गया है. वे अभी तक पुलिस उपमहानिरीक्षक के रूप में प्रतीक्षारत थे.
इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी उत्कृष्ट शिक्षकों को करेंगे सम्मानित, इन जिलों के चुने गए टीचर