अवैध कब्जे से मुक्त जमीन पर अब गरीबों के घर, सीएम योगी ने 72 परिवारों को सौंपी चाबी

Up news: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल आवास योजना के अंतर्गत बने फ्लैटों का उद्घाटन किया और 72 परिवारों को उनके नए आवासों की चाबियाँ सौंपीं. यह फ्लैट उस जमीन पर बनाए गए हैं, जो कभी कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में थी. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्पष्ट संदेश दिया कि अब प्रदेश में किसी भी माफिया को गरीबों या सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

सीएम योगी ने माफियाओं को दी सख्त चेतावनी

कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा, “लखनऊ में कुख्यात माफिया से खाली कराई गई जमीन पर आवास आवंटन के इस कार्यक्रम में जुड़ रहा हूं. ये केवल कार्यक्रम नहीं है, ये संदेश है कि किसी गरीब की, सार्वजनिक संपत्ति की, किसी सरकारी भूमि पर अगर माफिया ने कब्जा किया तो उसका यही हाल होगा. जो हमने यहां किया और प्रयागराज में पहले किया है.”

फ्लैट के बारे में जानिए

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एकता वन में 72 परिवारों को फ्लैट की चाबी सौंपी. ये फ्लैट माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनाए गए हैं. माफिया मुख्तार ने अवैध रूप से हजरतगंज के डालीबाग के पास बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर रखा था. यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए फ्लैट बनाए गए हैं. फ्लैटों की कुल संख्या 72 है और यहां एक फ्लैट की कीमत 10.70 लाख रुपए है. मंगलवार को लाटरी की प्रक्रिया संपन्न हुई है.

ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के 3 ब्लॉक में 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनाए गए 72 फ्लैट

एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रदेश भर में अभियान चलाकर माफिया के कब्जे से अवैध भूमि को खाली कराया गया था. इसी क्रम में सीएम योगी की मंशा के अनुरूप हजरतगंज के पॉश इलाके डालीबाग में माफिया मुख्तार के कब्जे से अवैध जमीन को मुक्त कराया गया था. इसके सीएम योगी के निर्देश पर एलडीए की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाए गए.

इसे भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 11 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *