UP Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून का असर कम होते ही उमस भरी गर्मी का प्रकोप जारी हो गया है. अब कहीं हल्की बारिश तो कहीं धूप निकल रही है. बादलों की आवाजाही के चलते अब पारा भी बढ़ने लगा है. प्रदेश में आज भी कहीं गर्मी और कहीं हल्की-फुल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. लेकिन कई जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा.
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, महोबा, ललितपुर, कन्नौज, हरदोई, बहराइच, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, बदायूं, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर फर्रुखाबाद, मैनपुरी, श्रावस्ती सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ, अमरोहा, संभल, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बांदा, हमीरपुर, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज,गाजीपुर, कुशीनगर देवरिया, गोरखपुरी संत कबीर नगर और बस्ती में आज एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें पड़ सकती है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
यूपी के दोनों संभागों में 19 से 22 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में कभी गर्मी तो कभी धूप निकलने की वजह से चिपचिपी गर्मी रहेगी. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी कोई ख़ास बदलाव आने का अनुमान नहीं है.
23 अगस्त से प्रदेश के दोनों संभागों मानसून एक्टिव होने के संकेत मिल रहे हैं, जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ अनेक स्थानों पर झमाझम बारिश हो सकती हैं.
दक्षिण भारत में कैसा रहेगा आज का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 18 अगस्त को तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, 18-20 अगस्त के दौरान केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें:-द्वारका में दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली कराया गया परिसर