Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली में है. ऐसे में अपने दौरे के दूसरे दिन यानी रविवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तकरीब एक घंटे तक बातचीत हुई. प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीएम योगी की यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा होने के साथ ही यूपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी बात हुई है. इसके अलावा, सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर भी बातचीत की.
इसे भी पढें:- IND Vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करने का लिया फैसला