वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई नहीं डाल सकेगा डकैती,महराजगंज में बोले सीएम योगी

Yogi Adityanath: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज जिले के रतनपुर में 654 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है. दो वर्ष के अंदर तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

सीएम योगी ने कहा कि हर घर बिजली के बाद अब हर घर नल-जल योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है. ऐसे में अब महराजगंज भी पिछड़ा जिला नहीं है. विकास व विरासत का समन्वय कैसे होना चाहिए काशी व अयोध्या इसके उदाहरण हैं. महाकुंभ का आयोजन देखकर तो पूरी दुनिया भौचक्की रह गई.

वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई नहीं डाल सकेगा डकैती

इसके साथ ही उन्‍होंने वक्‍फ बोर्ड का जिक्र करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई डकैती नहीं डाल सकेगा. इस संपत्ति का उपयोग विद्यालय व मेडिकल कालेज बनाने के लिए होगा. वक्फ बोर्ड के नाम पर लाखों एकड़ भूमि पर कब्जा है. इससे किसी गरीब का कल्याण नहीं होता था, लेकिन अब इस लूट पर रोक लगेगी.

अब बीमारू राज्‍य नहीं यूपी

इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकारों को अपने परिवार का पेट भरने की फुर्सत नहीं थी. पहले एक जनपद एक माफिया की पहचान थी. अब एक जनपद एक मेडिकल कालेज से जिले जाने जा रहे हैं. उनहोंने कहा कि यूपी अब बीमारू राज्य नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन से उत्तर प्रदेश अब नई ऊंचाइयां छू रहा है.

इसे भी पढें:-Ram Navami को लेकर UP में हाई अलर्ट, नए मार्गों से नहीं निकलेगा जुलूस; ड्रोन से होगी निगरानी

 

		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *