Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को सराफ पब्लिक स्कूल स्थित बनाए गए स्थाई हेलीपैड पर उतरे. जहां से वह कार द्वारा अपनी मां बिशना देवी के साथ नगर तराई गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचे.जहां उन्होंने बूथ संख्या 244 व कक्ष संख्या तीन में पहुंच कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपना वोट डाला मतदान किया.मतदान करने के बाद उंगली पर लगे स्याही को दिखाते हुए लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की अपील
सीएम धामी एकदम आम मतदाताओं की तरह लाइन में खड़े हुए और अपनी बारी आने पर उन्होंने वोट डाला. मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरूकता और सहभागिता पर निर्भर करती है. इस दौरान सीएम धामी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की. त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है.
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मतदाताओं से विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुँचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है.
देहरादून में चार सुपर जोन, 14 जोन और 49 सेक्टर
पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए देहरादून पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने का दावा किया है. जिन तीन ब्लाकों कालसी, चकराता और विकासनगर में चुनाव हो रहे हैं उनहें चार सुपर जोन, 14 जोन और 49 सेक्टर में विभाजित किया गया है. एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर तीनों ब्लाक के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. साथ ही लोगों से निर्भिक होकर मतदान प्रक्रिया में शामिल होने को कहा. एसएसपी ने कहा कि आचार संहिता का सख्ती से पालन होगा.
निष्पक्ष तरीके से हो रही है चुनाव
पंचायत चुनाव के लिए आज शाम पांच बजे तक वोटिंग जारी रहेगी. इन चुनावों में कुल 17829 मतदाता की क़िस्मत दांव पर हैं, प्रदेश के 26 लाख से ज्यादा वोटर्स उनके भविष्य का फैसला करेंगे. इन चुनावों को निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से भी पूरी तैयारियां की गई हैं.
मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है. आसपास के पूरे इलाके की सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही है. दूसरे चरण का चुनाव 28 जुलाई को 40 विकास खंडों में होगा और मतगणना 31 जुलाई से शुरू होगी.
इसे भी पढ़ें:-देश की राजधानी से आई हैरान करने वाली रिपोर्ट, 7 महीने में 8 हजार लोग हुए लापता