Uttarakhand; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पुलिस लाइंस, देहरादून में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया. राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर धामी ने चार अहम घोषणाएं की.
पुलिसकर्मियों को विशेष रजत जयंती पदक
मुख्यमंत्री धामी ने ऐलान किया कि राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राज्य के सभी पुलिसकर्मियों को विशेष रजत जयंती पदक प्रदान किया जाएगा. यह पदक उन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को समर्पित होगा जो उत्तराखंड के 25 वर्षों के सफर में शांति, कानून व्यवस्था और सेवा भावना के साथ जुड़े रहे.
आवासीय सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों की आवासीय सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये की धनराशि तीन वर्षों के भीतर खर्च करने की घोषणा की. यह राशि पुलिस आवासों के निर्माण और जीर्णोद्धार के लिए उपयोग की जाएगी.
पांच नए बैरकों का निर्माण
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की दक्षता को और मजबूत करने के उद्देश्य से पांच नए बैरकों का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की भौगोलिक संवेदनशीलता को देखते हुए SDRF की भूमिका भविष्य में और भी अहम हो जाएगी.
फंड को 2.5 करोड़ से बढ़ाकर 4.5 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री ने पुलिस कल्याण नीति के तहत बड़ी राहत की घोषणा करते हुए कहा कि इस फंड को 2.5 करोड़ से बढ़ाकर 4.5 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इसका लाभ पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को मिलेगा, खासकर उन परिवारों को जिन्होंने अपने प्रियजनों को ड्यूटी के दौरान खोया है.
पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्तूबर को मनाया जाता है. यह 1959 में लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों पर चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण हमले में शहीद हुए 10 सीआरपीएफ के जवानों की याद में मनाया जाता है. सीएम पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे.
इसे भी पढ़ें:-J&K: पुलिस स्मृति दिवस पर एलजी मनोज सिन्हा ने शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन, सैनिकों के निस्वार्थ सेवाओं को भी किया याद