नाग पंचमी का पर्व आज, जानें महत्व, पूजा विधि और मुहूर्त

Nag Panchami 2025: नाग पंचमी हिन्दू धर्म का एक विशेष और आस्था से जुड़ा पर्व है. वैदिक पंचांग के अनुसार आज 29 जुलाई को नाग पंचमी का त्योहार है. मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा और भक्ति के साथ नाग देवता की पूजा करने और शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से जीवन के तमाम संकट दूर होते हैं. साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. यह पूजा ग्रह दोषों से भी छुटकारा दिलाती है.

नाग पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त 

29 जुलाई को पूजा का शुभ मुहूर्त प्रातः 5:41 बजे से 8:23 बजे तक रहेगा. इस अवधि में नाग देवता की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है और कालसर्प दोष व सर्पदंश के भय से मुक्ति मिलती है. इस मुहूर्त में नाग देवता की विधिवत पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है.

नाग पंचमी की पूजा विधि
  • सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें.
  • गाय के गोबर से नाग का आकार बनाएं.
  • नाग देवता का आह्वान करें और ध्यान लगाएं.
  • व्रत रखना हो तो संकल्प लें.
  • मेवा, गुलाल, अबीर, मेहंदी, फूल और दूध नाग देवता को अर्पित करें.
  • मंत्रों का जाप करें.
  • पूजा के बाद मनोकामना की प्रार्थना करें.
नाग पंचमी का महत्व

नाग पंचमी न सिर्फ एक धार्मिक पर्व है, बल्कि यह प्रकृति और जीवन के रहस्यों से जुड़ा एक गहरा प्रतीक भी है. इस दिन सर्पों की पूजा की जाती है, जिन्हें देवता का स्वरूप माना गया है. खासकर भगवान शिव के गले में बसे वासुकी नाग, श्री विष्णु के शेषनाग और अन्य प्रमुख नागों जैसे तक्षक, कर्कोटक, अनंत आदि की स्मृति में यह पर्व मनाया जाता है. राहु-केतु या कालसर्प दोष से पीड़ित जातकों के लिए यह दिन बेहद फलदायक माना गया है. साथ ही इस दिन नाग देव की पूजा करने से सर्प दंश के भय से भी मुक्ति मिलती है.

इसे भी पढ़ें:-मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने वाले स्कूलों के लिए सख्त दंड का प्रावधान, इस मानसून सत्र में हो सकता है बड़ा ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *