Sawan: आज सावन का तीसरा सोमवार है. ऐसे में सावन के तीसरे सोमवार के दिन देशभर के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. सावन में सोमवार का अधिक महत्व माना जाता है, लोग इस दिन व्रत-पूजन इत्यादि बड़े धूमधाम से करते हैं. इस माह में ही लोग कावंड़ लेकर आते हैं और शिव जी को गंगाजल अर्पित करते हैं.
देशभर के मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु-
काशी में श्रद्धालुओं पर पर कराई गई पुष्प वर्षा
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार पर मंगल आरती की गई. पंडित जी शिवलिंग के ऊपर जल अभिषेक कर रहे हैं और फिर उनको दूध, चंदन और बेल पत्र भी अर्पित करते हैं. सभी भक्त हर-हर माहदेव के नारे लगा रहे हैं. साथ ही भगवान शिव का इतना अलौकिक श्रृंगार किया गया जो एक बार देखे बस देखता ही रह जाए. इस दौरान प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कराई गई.
अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
अयोध्या के क्षीरेश्वर नाथ मंदिर और नागेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. यहां श्रद्धालुओं ने सावन के तीसरे सोमवार पर पूजा-अर्चना की.
उज्जैन में महाकाल के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. मंदिर प्रांगण में लंबी कतारें सुबह से ही दिखाई दीं. मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष पूजन और भस्म आरती का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए भक्तों ने भाग लिया.
बाबा बैद्यनाथ धाम में शिवभक्तों की भारी भीड़
झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में भी आज शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालु देर रात से ही मंदिर परिसर में जुटने लगे थे और तड़के जलाभिषेक की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो.
दिल्ली से अयोध्या तक पूजा-अर्चना का सिलसिला
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही देखने को मिली. मंदिर में पूजा-पाठ, जलाभिषेक और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. वहीं, भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या के क्षीरेश्वरनाथ और नागेश्वरनाथ मंदिरों में भी भक्तों ने पूरे विधि-विधान से भगवान शिव का पूजन किया.
हरिद्वार, अहमदाबाद, राजस्थान में भी दिखा शिवभक्ति का प्रभाव
हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में गंगाजल लेकर पहुंचे भक्तों ने भगवान शिव को जल अर्पित किया और आरती में भाग लिया. अहमदाबाद के कोटेश्वर महादेव मंदिर और राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही. विभिन्न शिवालयों में भजन-संध्या, हवन, रुद्राभिषेक जैसे आयोजन देखने को मिले.
इसे भी पढ़ें:-माल्देपुर गंगा घाट पर बाढ़ की स्थिति देखने ट्रैक्टर से पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह