नवरात्रि में क्या करें और क्या ना करें? जान लें जरूरी नियम

Shardiya Navratri 2025: इस बार शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर 2025, सोमवार से शुरू होगा और 1 अक्टूबर 2025, बुधवार को दशहरे के साथ समाप्त होगा. नवरात्रि के ये 9 दिन मां दुर्गा के भक्तों के लिए बेहद खास होते हैं. नवरात्रि के हर एक दिन मां के अलग-अलग स्वरूप की पूजा की जाती है. मान्यता है कि यदि नवरात्रि के इन 9 दिनों में मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा और व्रत किया जाए तो व्रती पर मां दुर्गा की कृपा सदा बनी रहती है. वहीं इस दौरान की गई कुछ गलतियों से पूजा का संपूर्ण फल नहीं मिल पाता है. इसलिए जानना बेहद जरूरी है कि नवरात्रि के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं, ताकि आपकी पूजा सफल हो सके.

नवरात्रि में क्या करें 
  • नवरात्रि के नौ दिनों में घर को स्वच्छ आपको रखना चाहिए. खासकर घर की रसोई और पूजा स्थल में गंदगी करने से आपको बचना चाहिए. 
  • नवरात्रि के दौरान आपको सात्विक भोजन करना चाहिए. व्रत रख रहे हैं तो फल, मखाने, मेवे आदि का सेवन आप कर सकते हैं. वहीं व्रत न रखने वालों को भी प्याज-लहसुन खाने से बचना चाहिए. 
  • नवरात्रि का व्रत रखने वालों को घटस्थापना नवरात्रि के पहले दिन अवश्य करनी चाहिए. माना जाता है कि घट में समस्त देवी-देवता निवास करते हैं. 
  • नवरात्रि के नौ दिनों में अखंड ज्योति जलाना भी शुभ माना जाता है. व्रत रखने वाले भी और व्रत न रखने वले भी घर में अखंड ज्योति इस दौरान जला सकते हैं. 
  • व्रत रखने वालों को नवरात्रि की अष्टमी या फिर नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन अवश्य करना चाहिए. 
  • नवरात्रि का पर्व नारी शक्ति का प्रतीक भी है. इसलिए नवरात्रि के दौरान नारी पक्ष का सम्मान करना चाहिए. आप माता, बहन या अपने जीवनसाथी को उपहार आदि इस दौरान दे सकते हैं. 
  • नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान माता की भक्ति में आपको लीन रहना चाहिए. नवरात्रि के दौरान कवक, किलक, अर्गला स्तोत्र का पाठ और माता के मंत्रों का जप करन से आपको सभी दुख दूर होते हैं. 
नवरात्रि में क्या न करें 
  • नवरात्रि के दौरान आपको बाल, नाखून और दाढ़ी कटवाने से बचना चाहिए. नवरात्रि में यह कार्य वर्जित माने जाते हैं. 
  • नवरात्रि के नौ दिनों में आपको गुस्सा, अपशब्दों का इस्तेमाल और किसी का दिल दुखाने से बचना चाहिए. 
  • अगर आपने नवरात्रि में कलश स्थापना की है या अखंड ज्योति जलाई है तो 
  • नवरात्रि के दौरान आपको नींबू काटने से भी बचना चाहिए क्योंकि नींबू को नवरात्रि के दौरान काटना बलि के समान माना जाता है. 
  • नवदुर्गा पूजन के दिनों में आपको काले वस्त्र पहनने से भी बचना चाहिए. इस दौरान पीले, लाल, महरून, हरे रंग के कपड़े धारण करने चाहिए. 
  • पारिवारिक जीवन में वाद-विवाद इस दौरान न करें और झूठ बोलने से भी बचें. 
  • नवरात्रि के दौरान आपको बेजुबान जानवारों पर अत्याचार नहीं करना चाहिए. 

इसे भी पढ़ें:-Surya Grahan 2025: 21 सितंबर को लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिए क्‍या होगी समयावधि‍ और मोक्ष का समय  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *