Surya Grahan 2025: साल 2025 का अंतिम सूर्य ग्रहण रविवार यानी 21 सितंबर को लगने वाला है. खास बात ये है कि इस दिन सर्व पितृ अमावस्या भी है, जिसके वजह से ये काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. ऐसे में सवाल है कि क्या ये ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं, इस तपर्ण कर सकते है या नहीं, सूर्य ग्रहण के प्रारंभ और समापन का समय क्या रहेगा…तो चलिए विस्तार से जानते है इन सभी सवालों के बारे में…
सूर्य ग्रहण के आरंभ और समापन का समय
सूर्य ग्रहण रविवार को 21 सितंबर 2025 को सूर्य ग्रहण रात 10 बजकर 59 मिनट पर(भारतीय समयानुसार) शुरू होगा, जिसके वजह से ये भारत में दिखाई नहीं देगा. इस ग्रहण की शुरुआत लगभग रात 11:00 बजे होगी और देर रात 3 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 26 मिनट होगी. देर रात 1 बजकर 11 मिनट पर सूर्य ग्रहण अपने चरम पर होगा और सवा दो घंटे बाद मोक्ष प्रारंभ हो जाएगा.
कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण भारत और कुछ एशियाई देशों में नहीं दिखाई देगा. लेकिन अंटार्कटिका, न्यूजीलैंड और समीपवर्ती दक्षिण प्रशांत क्षेत्रों में सूर्य ग्रहण को देखा जा सकेगा. ऑस्ट्रेलिया में भी आंशिक सूर्य ग्रहण रहेगा.
सूर्य ग्रहण में तर्पण कर सकते हैं या नहीं
ग्रहण के दौरान या ग्रहण का सूतक लगते ही धार्मिक गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लग जाता है. लेकिन 21 सितंबर को सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए आप तर्पण कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि, तर्पण दोपहर 3:53 तक कर लें.
इसे भी पढें:-आगामी पर्व-त्योहार को लेकर सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, शांति, सुरक्षा और सुशासन बनाए रखने के दिए निर्देश