Prayagraj: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने संगम पर गंगा पूजन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री का आगमन पूर्वाह्न 10:30 बजे हुआ, जिसके बाद वे सीधे विधायक हर्षवर्धन वाजपेई के आवास पहुंचे और वहां स्थापित पवनसुत हनुमान जी की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि में शामिल हुए. इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संगम पर गंगा पूजन और मेले की समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गंगा पूजन कार्यक्रम के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं. संगम के बीच एक छोटी फ्लोटिंग जेटी (तैरता हुआ घाट) का निर्माण किया गया, जिससे गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे सामान्य दिनों की भांति स्नान कर सकें.
मुख्यमंत्री ने माघ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की. उन्होंने मेले के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि माघ मेला उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और इसे भव्यता व सुगमता के साथ संपन्न कराना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत दी.
हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐतिहासिक लेटे हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. मंदिर में पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने हनुमान जी के दर्शनों के बाद प्रदेश की शांति, समृद्धि और जनता की कुशलता की प्रार्थना की.
मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मुख्यमंत्री के आगमन के साक्षी बने. मंदिर प्रशासन ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा लेटे हनुमान जी के दर्शन और पूजन को लेकर विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और श्रद्धा से भर गया.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट, मुजफ्फरनगर पुलिस ने चलाया घर-घर सत्यापन अभियान