Mizoram: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक 5 राज्यों के दौरे पर हैं. वह मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर होंगे. पीएम मोदी इस दौरान हजारों करोड़ रुपये की तमाम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.
विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
पूर्वोत्तर भारत के लिए शनिवार का दिन बेहद खास है. पीएम मोदी आज के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आज मिजोरम की राजधानी आइजोल में 9000 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं, उन्होंने तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों, सैरांग (आइजोल)-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) राजधानी एक्सप्रेस, सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस को भी हरी झंडी पीएम मोदी एक और ट्रेन को हरी झंडी दिखाया. यह ट्रेन सैरंग से गुवाहाटी के बीच चलेगी.
15 सितंबर को बिहार भी जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को ही बिहार का भी दौरा करेंगे और दोपहर लगभग 2:45 बजे पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, वे पूर्णिया में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें:-रूस में भूकंप से हिली धरती, मापी गई 7.4 की तीव्रता