Traffic Challan: भारत में सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. जो सभी वाहन चालकों को मानने होते हैं. जो वाहन चालक इन नियमों की अनदेखी करता है. उसे जुर्माना चुकाना होता है. क्योंकि ट्रैफिक पुलिस या फिर ट्रैफिक कैमरा द्वारा उसका चालान कर दिया जाता है. आजकल चालान चेक करने के कई आसान डिजिटल तरीके मौजूद हैं. पहले लोगों को इसके लिए आरटीओ या ट्रैफिक पुलिस ऑफिस जाना पड़ता था. लेकिन अब ऑनलाइन घर बैठे-बैठे ही यह जानकारी हासिल की जा सकती है.
मोबाइल या कंप्यूटर पर कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप तुरंत यह जानकारी ले सकते हैं. ऑनलाइन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार ने कई पोर्टल और मोबाइल ऐप्स उपलब्ध करवाए हैं. इनके जरिए कोई भी व्यक्ति अपने वाहन नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालकर चालान की जानकारी निकाल सकता है.
इस तरह चेक करें ऑनलाइन चालान
अगर आप अपना चालान ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं. तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको मेनू में “Check Challan Status” पर क्लिक करना होगा. यहां आप चालान नंबर, गाड़ी नबंर या डीएल की जुड़ी जानकारी दर्ज करके चेक कर सकते हैं.
यहां आपको चालान की राशि और तारीख भी दिखाई देती है. अगर चालान पेंडिंग है तो तुरंत पता चल जाता है कि कितना भुगतान करना है और कब तक करना है. इससे आपको आगे चलकर किसी कानूनी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता.
इसके अलावा अगर आपको अपने गाड़ी पर हुए पुराने सभी चालान चेक करने हैं. तो आप अपनी गाड़ी का नंबर दर्ज करके पुराने सभी चालान चेक कर सकते हैं. आपको पुराने सभी चालानों की जानकारी वहां दिख जाएगी. उसका स्टेट्स भी चेक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:-पर्यटन, रोजगार, पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा, हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी