लखनऊ। कोरोना को मात देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 दिन में प्रदेश के सभी 18 मंडलों का दौरा पूरा कर लिया। सीएम योगी 14 अप्रैल को कोराना संक्रमित हुए थे। 30 अप्रैल को कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद से मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 75 में से करीब 40 जिलों में खुद पहुंचकर इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने जिलों में कोरोना नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान की जमीनी हकीकत परखी और कोरोना वारियर्स का उत्साहवर्धन करने के साथ-साथ उन्हें जरूरी निर्देश भी दिए। जिलों के दौरे के दौरान सीएम कोविड अस्पतालों के साथ-साथ एक गांव में जाकर निगरानी समितियों से बातचीत की। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों से भी बात की तथा गांव-गांव में मेडिकल किट का वितरण देखा। उन्होंने इलाज करा रहे कोविड मरीजों का हालचाल भी जाना। संभावित तीसरी लहर के संबंध में बच्चों में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रत्येक जिले में बच्चों के इलाज से संबंधित सुविधाओं का उच्चीकरण करने तथा सुविधाओं को जारी रखने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा जरूरी निर्देश दिए।