वाराणसी। वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति पर प्रगति के आधार पर विकास कार्यक्रमों की रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसमें जिलों की टॉप-10 की सूची में वाराणसी (5) और मिर्जापुर (8) का नाम है। कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के विकास एजेंडा कार्यक्रम में विंध्याचल मंडल को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं मंडल सहित जिले की रैंकिंग में वाराणसी को पांचवा स्थान मिला है। विंध्याचल मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि विकास एजेंडा कार्यक्रम के मंडलवार माह मार्च 2021 की रैकिंग में मिर्जापुर को जिला की रैंकिंग में आठवां स्थान एवं जनपद भदोही 16वें तथा सोनभद्र को 19वां स्थान प्राप्त हुआ है। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी भदोही आर्यका अखौरी एवं जिलाधिकारी सोनभद्र अभिषेक सिंह एवं तीनों जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी सहित सभी मंडलीय और जनपदीय अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अधिकारियों की लगन और मेहनत से विंध्याचल मंडल को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वाराणसी जिला को प्रदेश में पांचवा स्थान प्रदान किया गया है। रैंकिंग का निर्धारण शासन से 73 अति महत्वपूर्ण विकास कार्यक्रमों का मूल्यांकन किया गया। विकास के इन 73 कार्यक्रमों में वाराणसी को 64 कार्यक्रमों में ए श्रेणी, चार कार्यक्रमों में बी श्रेणी, एक कार्यक्रम में सी, श्रेणी तथा एक कार्यक्रम में डी श्रेणी हासिल हुई। तीन कार्यक्रमों में लक्ष्य आंवटन न होने के कारण वे मूल्यांकन से बाहर रखे गये। इस प्रकार कुल मूल्यांकित 70 कार्यक्रमों का पूर्णांक 350 निर्धारित किया गया। जिसके सापेक्ष वाराणसी को कुल 329 अंक प्राप्त हुए। 94 प्रतिशत उपलब्धि वाराणसी ने हासिल की। कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग की ओर से विभिन्न विभागों में संचालित विकास के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की प्रगति के मूल्यांकन के लिए प्रपत्र निर्धारित किये गये हैं। मूल्यांकन के लिए निर्धारित प्रपत्रों पर जिलों से आनलाईन फीड की गयी प्रगति के आधार पर जनपदवार रैंकिग जारी की गई। शासन से गठित अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव स्तर के 04 अधिकारियों की मूल्यांकन समिति ने सूचकांकों का प्रयोग करते हुए रैंकिंग जारी की है।