लखनऊ। कोरोना काल में बदले हुए पेपर पैटर्न पर यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा कराने की तैयारी शुरू हो गई है। विभागीय जानकारी और विशेषज्ञ शिक्षकों के अनुसार इस बार परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या पहले के मुकाबले आधी होगी। इसमें भी बहुविकल्पीय और लघुउत्तरीय प्रश्नों की संख्या ज्यादा हो सकती है। दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या घटाई जा सकती है, ताकि डेढ़ घंटे में छात्रों के ऊपर ज्यादा से ज्यादा लिखने का दबाव न हो। ऐसे में यह तय है कि पेपर पैटर्न पूरी तरह से बदला होगा। इसको लेकर शिक्षकों और छात्रों में उत्सुकता भी बढ़ी है। हर कोई अपने स्तर से कयास लगा रहा है। आखिरकार यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा निरस्त कर इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने के लिए राजी हो गया है और जोर-शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी है। कोरोना महामारी के चलते परिस्थितियों को देखते हुए इस बार परीक्षा में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। छात्र इस बार 3 घंटे की बजाय डेढ़ घंटे की बोर्ड परीक्षा देंगे। विभागीय जानकारी और विशेषज्ञ शिक्षकों के अनुसार इस बार परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या पहले के मुकाबले आधी होगी।