लखनऊ। प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार को विभिन्न जिलों में 150 से अधिक मरीज पाए गए हैं। अब इनकी संख्या 1100 से अधिक हो गई है। मरने वालों की संख्या भी 100 से अधिक हो गई है। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए एंफोटरसिन बी इंजेक्शन का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। अन्य वैकल्पिक दवाओं की भी कमी बनी हुई है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लैक फंगस से संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और इस संक्रमण से प्रभावित सभी मरीजों को दवा उपलब्ध कराई जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी जनपदों में ब्लैक फंगस की दवाओं की उपलब्धता रहे। साथ ही इसके उपचार के संबंध में वैकल्पिक दवाओं की भी व्यवस्था की जाए।