वाराणसी। वाराणसी मंडल के विभिन्न खंडों पर स्थित समपार फाटकों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के लिए विभिन्न तिथियों को यातायात ब्लॉक दिया गया है। इसके चलते कई ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने ऐसी ट्रेनों की सूची जारी की है। अगर आपको भी आने वाले दिनों में ट्रेन से कोई यात्रा करनी है तो बेहतर है कि प्रभावित व्यवस्था के अनुसार कार्यक्रम बनाएं। लखनऊ जं. से 05 जून को चलने वाली 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक स्पेशल मऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। भटनी से 06 जून को चलने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित स्पेशल औड़िहार स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। वाराणसी सिटी से 06 जून को चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक स्पेशल विशेष गाड़ी मऊ स्टेशन से चलाई जाएगी। मऊ से 06 जून को चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल वाराणसी सिटी से चलाई जाएगी। वाराणसी सिटी से 06 जून को चलने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित स्पेशल औड़िहार से चलाई जाएगी। नौतनवां से 06 जून को चलने वाली 08202 नौतनवां-दुर्ग स्पेशल निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।दुर्ग से 05 जून को चलने वाली 05160 दुर्ग-छपरा स्पेशल निर्धारित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।