गाजीपुर। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत दिलदारनगर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चिमी छोर से बुधवार की रात जीआरपी की संयुक्त टीम ने ट्रेनों में चोरी करने वाले दो अंतरप्रांतीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके पास से नकदी सहित चोरी का मोबइल बरामद किया। संबंधित धाराओं में अभियुक्तों का चालान कर दिया। डीडीयू जंक्शन जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि विभागीय अधिकारियों निर्देश पर रेल अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार की रात करीब साढ़े 12 बजे जीआरपी दिलदारनगर चौकी प्रभारी दीनदयाल उपाध्याय के संयुक्त टीम के साथ चेकिंग दिलदारनगर जंक्शन पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चमी छोर पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिए। जैसे ही टीम उनकी तरफ बढ़ी, वह भागने लगे। इस पर दौड़ाकर दोनों दो गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम भोजपुर जिला के शाहपुर थाना माधोपुर निवासी इंदल पासवान और इसी जिले के बिहिया निवासी नवीन कुमार बताया। इंदल के पास 18 सौ नकदी और एक चोरी का मोबाइल तथा नवीन के पास से 43 सौ नकली बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यूपी, बिहार तथा झारखंड रूट से गुजरने वाली ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। अभियुक्तों को रेलवे मजिस्ट्रेट डीडीयू के कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में डीडीयू जंक्शन जीआरपी थाना के वरीय उपनिरीक्षक डीपी यादव, उपनिरीक्षक विष्णुकांत मिश्र आदि शामिल थे।