वाराणसी। वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे पर कोरोनॉ काल में यात्री सुविधा एवं विकास से संबंधित कार्यों को कोरोनॉ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। वाराणसी मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता सुरक्षित, संरक्षित एवं निर्बाध रेल संचलन है। विगत वर्षों में वाराणसी मंडल में तेजी से हो रहे दोहरीकरण सह विद्युतीकरण के कारण छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों के सुरक्षित प्लेटफार्म बदलने हेतु पैदल ऊपरी गामी पुलों का निर्माण करके रेल संचलन को तीव्र एवं दुर्घटना रहित बनाने की योजना को तेजी से कार्यान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड पर हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन पर रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज पर दो गर्डरों की सफल लांचिंग का कार्य आज सम्पन्न हुआ। 04 गर्डरों की लांचिंग यह चुनौतीपूर्ण कार्य दो शिफ्ट में मात्र 2-2 घंटे का ट्रैफिक एवं कर्षण ब्लाक लेकर 4 घंटा की अवधि में कोरोना प्रोटोकाल के साथ सफलतापूर्वक किया गया। गर्डर लांचिंग में उच्च क्षमता वाले रोड क्रेन का उपयोग किया गया तथा कार्य के दौरान एक क्रेन को स्टैण्ड बाई के रूप में रखा गया। लांच किये गये 04 गर्डरों में से दो गर्डर की लम्बाई 24.83 मीटर एवं दो गर्डर की लम्बाई 20.11 मीटर तथा वजन 20 टन है। गर्डर लांचिंग का कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री विकास चंद्रा, परियोजना निदेशक (संयुक्त महाप्रबंधक) श्री सत्यम कुमार सिंह एवं अपर महाप्रबंधक/(सिविल विशेषज्ञ)संरक्षा एवं नियोजन श्री एसएन साहू की देख-रेख में 03 जून, 2020 को प्रातःकाल 10.00 बजे से 12.00 बजे एवं अपराह्न 13:00 बजे से 15:00 बजे विद्युत कर्षण एवं ट्रैफिक ब्लाक लेकर सिमित अवधि में सम्पन्न किया गया।