लखनऊ। कोरोना के खिलाफ जंग में चल रहे टीकाकरण अभियान में तीनों मेगा कैंपों ने राजधानी में वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ा दिया है। गुरूवार को कुल 25449 लोगों ने टीका लगवाया। इसमें 4950 लोगों ने इकाना, केडी सिंह बाबू स्टेडियम व छोटा इमामबाड़ा में चल रहे मेगा कैंप में वैक्सीनेशन कराया, जबकि विभिन्न अस्पतालों सहित दूसरे टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाने वाले कुल लोगों की संख्या 20499 रही। टीकाकरण के लिए कुल 152 सेंटर बनाए गए थे। मेगा कैंप में वैक्सीनेशन की बात करें तो इकाना स्टेडियम में 2512, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 1248 और छोटा इमामबाड़ा में 1190 को टीका लगा। छोटा इमामबाड़ा में लगे वैक्सीनेशन कैंप में आने वाले लोगों को नामित पार्षद अनुराग मिश्र उर्फ अन्नू व कुछ समाजसेवियों ने बिस्कुट के पैकेट व पानी बांटा। यहां टीका लगवाने आने वालों की सुविधा के लिए सचल टायलेट की व्यवस्था की गई थी, लेकिन कुछ लोगों की आपत्ति के बाद इसे कैंपस के बाहर रखवाया गया। मेगा कैंप में टीकाकरण में युवाओं ने जमकर उत्साह दिखाया। यहां पहुंचे राजाजीपुरम निवासी आशुतोष अग्रवाल व उनकी पत्नी ममता ने टीका लगवाने के बाद कहा कि कोरोना के खात्मे के लिए टीका जरूरी है। वहीं आलमबाग की की मधुरिमा श्रीवास्तव ने कहा कि सभी को बिना किसी डर वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए, ताकि कोरोना को लेकर हो रही दुश्वारियों पर अंकुश लग सके। जानकीपुरम की रहने वाली रूपाली व आस्था ने भी टीका लगवाया। इसके बाद सेल्फी लेते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के पालन और वैक्सीन की डोज से जब हम सुरक्षित हो सकते हैं।