वाराणसी। वाराणसी में आगामी सोमवार से शहर के जर्जर भवन गिराए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम ने पूरी कार्ययोजना बना ली है। नगर निगम के मुख्य अभियंता सूरज पाल सिंह ने बताया कि प्रशासन और पुलिस के सहयोग से जोनवार जर्जर भवन गिराए जाएंगे। शनिवार तक सर्वे रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद जर्जर भवनों को गिराने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। जोन में एक-एक मकान का सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान यह भी देखा जा रहा है किन मकानों में मकान मालिक और किराएदार का विवाद चल रहा है। पुरानी सूची से इनका सत्यापन कराया जा रहा है। इसके आधार पर नई सूची तैयार होगी। कई लोगों ने नगर निगम में आवेदन किया है कि उनके मकान को जर्जर घोषित किया जाए। इसका भी सत्यापन कराया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार गलती न होने पाए। एक अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग जर्जर भवन घोषित कराके किराएदारों से मकान खाली कराने की फिराक में लगे हैं। किसी भी भवन को गिराने से पहले उसकी पूरी कुंडली तैयार की जाएगी। विधि विशेषज्ञों से राय लेकर इन भवनों को गिराया जाएगा। पहले चरण में सत्यापन कराया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग जर्जर भवन गिराने के लिए संसाधन जुटाने में लगा है। ताकि गिराने के दौरान संसाधनों की कमी न रहे।